*बिजनौर में 12 साल के एक किशोर की नदी मे डूबने से मौत*
*करीब 16 घंटे के बाद किशोर का शव नदी से बरामद*
यूपी प्रभारी शराफत हुसैन
अफजलगढ़। बिजनौर के अफजलगढ़ मे 12 साल के एक किशोर की नदी मे डूबने से मौत हो गई। करीब 16 घंटे के बाद किशोर का शव नदी से बरामद हुआ। घटना के बाद मृतक के परिजनों मे चीख पुकार मच गई। आपको बता दे की अफजलगढ़ के मोहल्ला किला निवासी राजपाल सिंह का 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार शनिवार की शाम चार बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। बताया जा रहा है की खेलते वक्त वो ईदगाह मार्ग स्तिथ अमला नदी मे नहाने के लिए चला गया जैसे ही उसने कपड़े उतार कर नदी मे छलांग लगाई, तो वो पानी के तेज बहाव मे बह गया गौरव के डूबने की खबर उसके दोस्तों ने परिजनों को दी खबर, मिलते ही परिजन दौड़ कर मोके पर पहुंचे और पुलिस को भी बुलाया गया पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से नदी मे डूबे गौरव की तालाश की लेकिन कई घंटो की मेहनत के बाद भी उसका कोई सुराग नही लग पाया वही गोताखोरो की करीब 16 घंटो की महनत के बाद यानी रविवार को गौरव का शव नदी से बरामद हो गया। जिसे देख परिवार मे कोहराम मच गया। बताया जा रहा है की लगातार हो रही बारिश के कारण इस वक्त नदिया उफान पर है। लेकिन बच्चे फिर भी नहाने के लिए चले गये लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल घटना से बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

