लायर्स एसोसिएशन के संतोख खैहरा अध्यक्ष व शिवकुमार महासचिव चुने गए
एल्डर्स कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ वार्षिक चुनाव
बिलासपुर।लायर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में स.संतोख सिंह खैहरा को अध्यक्ष व शिवकुमार गुप्ता को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया।गुरुवार को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन शहाब अली खां एडवोकेट व सदस्य नवीन चंद्र गुप्ता एडवोकेट हाजी नब्बू अली अंसारी एडवोकेट,विमल सक्सेना एडवोकेट व हरिओम भटनागर एडवोकेट की देखरेख में सम्पन्न हुए वार्षिक चुनाव में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के लिए संतोख सिंह खैहरा एडवोकेट व महासचिव पद के लिए शिवकुमार गुप्ता एडवोकेट के नाम पर अपनी सहमति जताई।इसके बाद मुस्तफा हुसैन अंसारी एडवोकेट को कोषाध्यक्ष जिया उल मुस्तफा अंसारी एडवोकेट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष अकील अहमद राणा एडवोकेट को उप सचिव प्रशासन,सदीद अहमद खां एडवोकेट को उप सचिव प्रकाशन व सपन कुमार अग्रवाल एडवोकेट को उप सचिव पुस्तकालय का दायित्व दिया गया।इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।इस मौकें पर मोहम्मद राशिद अंसारी एडवोकेट,उदित जौहरी एडवोकेट, मोहम्मद इमरान अंसारी एडवोकेट,नूरजमा खां एडवोकेट आदि मौजूद रहे।