*पुलिस ने गौकशी करने वाले अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ़्तार*
पुवायां शाहजहांपुर। पुलिस ने गस्त के दौरान गौकशी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक अबैध शस्त्र बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि गस्त के दौरान कलन्दरगंज से कुछ पहले कुईया किस्तापुर गांव को जाने वाले खडण्जे से अभियुक्त रिफाकत पुत्र शराफ़त निवासी खिरिया पाठक थाना पुवायां को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक अबैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।