लखीमपुर खीरी।
लखीमपुर खीरी जिले के CMO का बेतुका संदेश,अगर मरीज का कराना है इलाज तो जांचे अस्पताल का रजिस्ट्रेशन
जिले में अवैध अस्पतालों को बंद कराने की जिन पर जिम्मेदारी वह बन रहे अनजान
फर्जी अस्पतालों में इलाज कराने से पहले मरीज के परिजन द्वारा जांचा जाए अस्पताल का रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए इस कथन से हैरत में हैं मरीजों के परिजन
अगर अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं मरीज तो उस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन पूछें परिजन
फर्जी अस्पतालों को बंद कराने के बजाय परिजनों पर डाल रहे रजिस्ट्रेशन जानने की जिम्मेदारी
बिना रजिस्ट्रेशन,बिना एमबीबीएस डाक्टर के अस्पतालों में इलाज न कराने की CMO दे रहे जानकारी
आखिर मरीज के परिजनों को कैसे मिलेगी जानकारी कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन का है संचालित
इलाज करवाने गए मरीज के परिजन कैसे करेंगे अवैध अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी
मरीज की जिंदगी बचाने के लिए किसी भी अस्पताल में करा देते हैं इलाज, जिसके कारण चली जाती है जान