मोहनलालगंज में भव्य श्री खाटू श्याम संकीर्तन का 14 अक्टूबर को होगा आयोजन —-
(सुगंधित फूलों से सजेगा भव्य और आकर्षक दरबार, बाबा खाटू श्याम की होगी जय-जयकार )
मोहनलालगंज , लखनऊ । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आगामी 14 अक्टूबर 2024 को सायं 7;00 बजे से दशहरा मेला ग्रउंड न्यू जेल रोड मऊ में भजन संध्या ‘आशीर्वाद’ का भव्य आयोजन किया श्री खाटू श्याम बाबा का सुगंधित फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। आशीर्वाद कार्यक्रम में मशहूर गायक अधिष्ठा अनुष्का के साथ कुंदन अकेला, कुमार भविष्य, पवन मिश्रा, कार्तिका तिवारी बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। सांय 7 बजे से भजन संध्या प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी। उक्त भजन संध्या के भव्य आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे उक्त आशीर्वाद कार्यक्रम को लेकर श्याम प्रेमियों में अभी से भारी उत्साह देखने को मिल रहा है इस भजन संध्या में बाबा श्याम के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति होगी।