बिलासपुर । आज दिनांक 14 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन अ की पंचायत ग्राम गुजरेला के पास ईट भट्टे पर संपन्न हुई किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि प्रदेश सरकार मुआवजे के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है तहसील बिलासपुर में चंद्र गांव का सर्वे का आदेश लेखपालों को दिया गया है और उसमें भी मुआवजा मिलने का आसार नहीं किसानों की सरसों लाई उड़द मटर आदि फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं धान भी अधिकतर खराब हो गए हैं किसानों को बड़ी उम्मीद थी कि सरकार खराब फसल का शीघ्र मुआवजा देगी शासन की मंशा ऐसी लग रही है जैसे किसानों को के लिए तरसना पड़ेगा महंगे डीजल महंगा खाद महंगी कीटनाशक दवाइयां और महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दिए लेकिन सरकार किसानों को लेकर चिंतित नहीं है किसान विरोधी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी देश में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है सरकार जाति धर्म के नाम पर किसान मजदूरों को बांट कर राज कर रही है किसान भाई एकजुट होकर अपने अधिकार छीने केंद्र सरकार के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री जी अपनी कैबिनेट की मीटिंग बिठाकर कृषि कानूनों में संशोधन करते हुए एमएसपी पर कानून बनाकर किसानों को राहत दे तानाशाही एवं मनमानी किसी भी प्रकार की अच्छी नहीं होती है केंद्र सरकार की बेरुखी के कारण अब तक हजारों के साथ शहीद हो चुके आंदोलन करते हुए किसी का बेटा शहीद हो गया किसी का पिता शहीद हो गया किसी का भाई शहीद हो गया किसी का पति शहीद हो गया केंद्र सरकार को शहीद परिवारों से माफी मांगते हुए एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए और खेत प्रकट करना चाहिए अभी तक किसी भी केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार में शामिल मंत्री विधायक एमपी ने मृतक किसानों के प्रति संवेदना नहीं दिखाई है देश का किसान अडानी अंबानी का बंधुआ मजदूर नहीं बन सकता केंद्र सरकार भले ही इन दोनों दो पतियों के इशारे पर काम कर रही हो लेकिन देश का किसान इनके इशारे पर नहीं चलेगा खराब फसल के मुआवजे के लिए शीघ्र आंदोलन तहसीलों पर शुरू किया जाएगा सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष अपनी अपनी रणनीति बना ले पंचायत की अध्यक्षता हाजी सफी अहमद नेकी एवं संचालन जिला महासचिव रईस अहमद ने किया वक्ताओं में लखविंदर सिंह हरजिंदर सिंह सगीर अहमद सलीम खान जीत सिंह आजाद सिंह गिल मुकेश श्रीवास्तव महेंद्र सागर सलामत सफदर अली हाजी शराफत नजाकत अली भूरा मुकेश पांडे खुशनूद अहमद नन्हे खां नईम खान इलियास अशोक कुमार शफीक अहमद आदि शामिल रहे