रामपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देशानुसार रामपुर शहर के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा किला परिसर से गांधी समाधि स्थल तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान निर्वाचन नामावली में अपना नाम सम्मिलित कराने तथा आगामी चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
रैली का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर मनीष मीना ने हरी झंडी दिखाकर किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जिला विद्यालय निरीक्षक प्राचार्य डायट और बीएसए सहित अन्य अधिकारियों ने रैली में सम्मिलित होकर लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्य के बारे में जागरूक किया।