रामपुर ।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ एवं सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान की उपस्थिति में सिंचाई बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नहरों की समुचित साफ-सफाई, नहरों में टेल तक पानी पहॅुचाने की समस्याओं का समाधान, नहरों के कुलावों पर बेहतर व्यवस्था औऱ राजकीय नलकूपों के संचालन की स्थिति आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के राजकीय नलकूपों के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो नलकूप यान्त्रिक एवं विद्युत दोष से खराब है उन्हें तत्काल ही दुरूस्त करा लिया जाय। फसलों की सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार की रूकावट उत्पन्न नहीं होनी चाहिए तथा यह भी ध्यान दें कि अवैध रूप से गुलों का कटान नहीं होना चाहिए। इसके लिए सभी फील्ड में तैनात कर्मचारियों और जेई निरन्तर भ्रमण करते रहें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गुलों का सत्यापन कर लिया जाय ताकि नहरों का पानी गुलों तक पहॅुच सके। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नहर खंड सियाराम औऱ अधिशासी अभियंता नलकूप श्री इमामुद्दीन रहमानी सहित बैठक से सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।