रामपुर । दिनांक 05-10-2021 को वादी श्री महीपाल पुत्र धर्मदास निवासी ग्राम परम का मझरा मोहनपुर थाना मिलक, रामपुर द्वारा थाना मिलक रामपुर पर आकर तहरीरी सूचना दी थी कि 1-लखविन्द्र पुत्र बुद्धसैन 2-लाल सिंह पुत्र बुद्धसैन नि0गण ग्राम मझरा करैनलगंज थाना मिलक, रामपुर 3-प्रदीप कुमार पुत्र जयदेव नि0 ग्राम रठौण्डा का मझरा थाना मिलक, रामपुर द्वारा मिलकर वादी की बहन बबीता उम्र लगभग-28 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी। इस सम्बंध में थाना मिलक, रामपुर पर मु0अ0सं0-386/21 धारा 302, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त लखविन्द्र व लाल सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा आज दिनांक 21-11-2021 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहा अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र जयदेव निवासी ग्राम रठौण्डा का मझरा थाना मिलक, रामपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।