रामपुर । आज अपना दल एस की चुनाव सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण बैठक बिलासपुर में छात्र मंच के जिलाध्यक्ष श्री राजेश पटेल के निवास पर हुई जिसमें जिलाउपाध्यक्ष कुर्मी रामपाल सिंह गंगवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा 2022 का चुनाव नजदीक है जिसमें हर कार्यकर्ता को कमर कसनी होगी होगी,,और बहन अनुप्रिया पटेल जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए निरन्तर कार्य करना होगा,और घर घर जाकर अपना दल एस का झंडा बुलंद करना होगा विधानसभा 36 बिलासपुर में अपना दल एस एक अहम ताकत पैदा करानी है इस अवसर पर ज्ञानेश कश्यप, देवेन्द्र गंगवार,राजेश पटेल,पुष्पेंद्र यादव,अभिषेक पटेल,धर्मेंद्र यादव,,लंकेश गंगवार,मशरूफ अली,आदि लोग उपस्थित रहे