रामपुर । जिलाधिकारी /ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के अनुसार जिले में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जनपद में नियमित रूप से स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित की जा रही है ताकि अहर्ता दिनांक O1 जनवरी 2022 के आधार पर कोई भी निर्वाचक वंचित न रहे।
उपजिलाधिकारी स्वार श्री सचिन राजपूत ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय डिग्री कॉलेज रजानगर में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, शिफ़ा बीएससी फर्स्ट ईयर, द्वितीय स्थान, निशा बीए सेकेण्ड ईयर, तृतीय स्थान पर प्रगति बीए फर्स्ट ईयर और सांत्वना पुरस्कार शिवानी बीए सेकेण्ड ईयर को प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में डॉ. कैलाश चन्द्र, डॉ. अनुपम मित्रा डॉ. अमित अग्रवाल शामिल रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह ने बताया कि मत,मतदाता एवं मतदान विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सैदनगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
छात्र छात्राओं को यह भी बताया गया की वे अपने अभिभावकों को अहर्ता दिनांक 01 जनवरी 2022 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा, महिला, पुरूष, दिव्यांग सभी का अवश्य वोट बनवाने हेतु बताये तथा अपने मताधिकार का प्रयोग राष्ट्र हित में अवश्य करें।