रामपुर । स्टार चौराहे से बी अम्मा गेट तक 61 नग पोल आधारित ट्विन स्ट्रीट लाईक का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा किया गया। उन्होंने शिलापट्ट के अनावरण के साथ ही बटन दबाकर सभी लाइट को प्रज्जवलित किया गया।
अधिशासी अधिकारी श्री विवेकानंद ने बताया कि इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत रू0
40,50,564.00 (चालिस लाख पचास हजार पाँच सौ चोसठ रूपये मात्र) है तथा इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य शहर के गणमान्य नागरिकों को मुरादाबाद आते-जाते समय, वरिष्ठ नागरिकों के प्रातःकाल एवं सांय में टहलते समय समुचित प्रकाश व्यवस्था प्रदान करना है। स्थानीय निवासियों द्वारा इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर की और नगर पालिका की टीम को धन्यवाद किया।
इसके पश्चात् मालगोदाम चौराहे से बिलासपुर गेट तक 257 नग पोल आधारित ट्विन स्ट्रीट लाईट का उदघाटन जिलाधिकारी और चेयरमैन नगर पालिका द्वारा किया गया। इसकी अनुमानित लागत रु0 1,97,00,000.00 (एक करोड़ सत्तानवे लाख रूये मात्र) है। इस स्थल पर काफी समय से निवासीगणों द्वारा प्रकाश व्यवस्था की माँग की जा रही थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इस परियोजना के माध्यम से नैनिताल हाइवे पर आने-जाने वाले टूरिस्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों के प्रातःकाल एंव साय में टहलते समय समुचित प्रकाश व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद, रामपुर के सम्मानित मा. सभासद गण श्री राजू शर्मा, श्री सईद अंसारी, श्री महफूज़ गुड्डू आदि व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द, श्री विकास चौहान अवर अभियन्ता (जल) श्री अज़ीमुशशान लेखाकार, श्री देवेन्द्र गैतम सफाई निरीक्षक, श्री अरूण, श्री इमरान आदि उपस्थित रहे।