रामपुर । नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी नजारत श्री हेमसिंह ने बताया कि वाहनों का सार्वजनिक नीलाम जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के समक्ष कलेक्ट्रेट प्रांगण में 27 नवम्बर 2021 को अपराहन 03ः00 बजे किया जायेगा। नीलामी सम्बन्धी शर्त प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नजारत में देखी जा सकती है। नीलाम होने वाले वाहनों में तहसीलदार सदर, वाहन संख्या-यू.पी.22जी.-0026 डीजल चालित टाटा स्वीन 2006, तहसीलदार स्वार, वाहन संख्या-यू.पी.22जी.0083 डीजल चालित टाटा स्पेसियों 2006 एवं तहसीलदार टाण्डा वाहन संख्या-यू.पी.22जी.0186 डीजल चालित टाटा स्पेसियों 2006 शामिल है।
उन्होंने बताया कि चरित्र प्रमाण-पत्र/हैसियत प्रमाण-पत्र 05 लाख रूपये का जिलाधिकारी द्वारा 02 वर्ष के लिए जारी किया गया हो, नीलाम में प्रतिभाग लेने वाले बोलीदाता को नीलाम से पूर्व रूपये 25000 की धनराशि धरोहर के रूप में एफडीआर/बैंक ड्राफ्ट के रूप में प्रभारी अधिकारी नजारत के पक्ष में जमा करानी होगी, नीलामी समिति को अधिकार होगा कि वह बिना किसी कारण बताए बोली अस्वीकार कर दें। बोली सम्पन्न होने के बाद सर्वाेच्च बोलीदाता को नीलामी की आधी धनराशि उसी समय जमा करनी होगी, यदि वह उसी समय आधी धनराशि जमा नहीं कर पाया जो उसकी बोली निरस्त करते हुए जमानत की धनराशि जब्त कर ली जायेगी। अन्य शर्तें नीलाम से पूर्व बतायी जायेगी तथा सफल ठेकेदार को नियमानुसार देय करों का भुगतान करना होगा। किसी भी बोली को बिना कारण बताए निरस्त करने का पूर्ण अधिकार जिलाधिकारी को होगा।