रामपुर । दिनांक 31-10-2021 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले 02 पुलिस कर्मियों का पुलिस लाईन, रामपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आज जनपद-रामपुर में पुलिस विभाग में थाना सिविल लाइन में तैनात उ0नि0 श्री विरेश कुमार तथा पुलिस लाइन, रामपुर में तैनात फाल्वर अमरसिंह अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए हैं। उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अपना महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान दिया गया है। सेवा निवृत्त होेने वाले पुलिस कर्मियों के अच्छे स्वास्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, गुलदस्ता, प्रमाण पत्र देकर ससम्मान विदाई दी गयी।