रामपुर । राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित उमंग महोत्सव के समापन समारोह के अवसर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुँचकर छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
जिलाधिकारी द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ततपश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में छात्र- छात्राएं भविष्य में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नए मतदाता के रूप में अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा चुके छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए देश के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के रूप में लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिकतम लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं इसके लिए छात्र-छात्राएं भी लोगों को प्रोत्साहित करें।
प्राचार्य डॉ पी के वार्ष्णेय जी ने समारोह में पधारें अतिथियों के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्याल में पाठ्य सहगामी गतिविधियों की समृद्ध परंपरा रही है ।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की समृद्ध ऐतिहासिक परम्परा रही है, महाविद्यालय में एकेडमिक माहौल बनाने में प्राध्यापकों की भूमिका अहम होती है इसलिए प्राध्यापक अपने शिक्षक धर्म का निर्वहन करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करने में अपने योगदान को समझे।
कार्यक्रम में तीन दिनों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओ को भी इस दौरान पुरुस्कृत किया गया।
उमंग महोत्सव के तीसरे दिवस आयोजित प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक में बीएड संकाय एवं विज्ञान संकाय ने प्रथम, कला संकाय ने द्वितीय एवं वाणिज्य संकाय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुष्प सज्जा प्रतियोगिया में प्रथम ज्योति, मुस्कान,हुदा , द्वितीय स्थान इकरा नवाब, अजिमा, जेबा नवाज एवं तीसरे स्थान पर मरियम संजय, हुदेतिया खान रहे।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में साहब खान प्रथम, अंकिता बीएड ने दूसरा एवं गुलतयबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम रउफ अहमद, दूसरा स्थान ऊजला एवं तीसरा स्थान रमसा सुअलत ने प्राप्त किया। संस्मरण लेखन में लायबा नूर, मरियम फैज़ान शमशी एवं सगुन शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। निबन्ध लेखन में तरफिया कोसर, सिदरा शाहिद, फिरदौश फातिमा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रहे।
कहानी लेखन में प्रथम स्थान अमित दिवाकर, दूसरे स्थान पर तरन्नुम,एवं ज़ैनब दानिश तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर श्री मनीष मीना भी मौजूद रहे।