सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को ठेंगा दिखा रही जनपद रामपुर की नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत
बिलासपुर । बिलासपुर,स्वार, मिलक, रामपुर,शाहाबाद नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत केमरी,मसवासी में बाबुओं का बोलबाला अपात्र बाबुओं से नगर पालिका में कराए जा रहा महत्वपूर्ण कार्य । रामपुर जिले की नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखा रही है। नगर पालिका में भ्रष्टाचार और मनमानी इतनी गहरी जड़ें जमा चुके हैं कि आगे-आगे सड़कें बन रही हैं और पीछे पीछे टूट रही हैं। यहां तक कि नगर पालिका प्रशासन के भ्रष्टाचार के कारण शहर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान औंधे मुंह गिरा है। अपात्र बाबुओं से कराया जा रहा महत्वपूर्ण कार्य नगर पालिका में महत्वपूर्ण कार्य, फैसलों और निर्माण से संबंधित कार्यों का वितरण अयोग्य और भ्रष्टाचारी बाबुओं से कराया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि भ्रष्टाचार में दोषी ठहराये गए कर्मचारियों को हटाने के बजाय पालिका प्रशासन उन्हें संरक्षण दे रहा है। पालिका परिषद में करीब दो दशक पहले मृतक आश्रित कोटे से नलकूप ऑपरेटर की नौकरी पाए एक कर्मी को निर्माण लिपिक के पद पर तैनात कर दिया गया। निर्माण लिपिक का कार्य देख रहा कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी का है। इसलिए नियम के मुताबिक उससे किसी भी तरह बाबू का कार्य नहीं लिया जा सकता।