जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील मिलक के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl
संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 78 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई, जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया। उन्होंने जनसुनवाई करते समय मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों को समस्याओं की त्वरित जांच कराकर निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में पूर्व में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की पुष्टि और गुणवत्ता की जांच की।
जिलाधिकारी ने पूर्व में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में श्री ललिता प्रसाद पुत्र नत्थू लाल निवासी मुबारकपुर द्वारा चक खुलवाने के संबंध में की गई शिकायत के बारे में शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर निस्तारण की पुष्टि की। श्री सत्यवीर सिंह पुत्र सियाराम निवासी ग्राम पटिया द्वारा नाली का निर्माण कराये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर पुष्टि की गई, जिसमें निस्तारण सहित पाया गया। इसके अतिरिक्त श्री सुरेश चंद्र पुत्र हजारी निवासी रोरा मिलक द्वारा बिजली का बिल अधिक आने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, इसके निस्तारण के गुणवत्ता की पुष्टि जिलाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से की।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आमजन की शिकायतों व समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही तहसील स्वार में मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से तीन का निस्तारण मौके पर ही किया गया। तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री हेम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मौके पर 04 का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार तहसील बिलासपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण, तहसील शाहाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 का निस्तारण, तहसील टांडा में उप जिलाधिकारी टांडा की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 21 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।