रामपुर । जनपद में वन आच्छादन को बढ़ावा देने के लिए शासन के निर्देशानुसार आगामी वर्ष 2022 में 26 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा तैयारियों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पौधरोपण के लिए विभागों की कार्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह आगामी 10 दिवस के भीतर निर्धारित विभाग वार लक्ष्य के सापेक्ष अपना माइक्रो प्लान जिला वन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर दें ताकि कार्य योजना के आधार पर पौध की उपलब्धता संबंधी जरूरी कार्यवाही कराई जा सके। जिला वन अधिकारी श्री राजीव कुमार ने बताया कि शासन द्वारा आगामी वर्षा काल के दौरान जुलाई माह में 27 विभागों द्वारा 26 लाख पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें सबसे अधिक लक्ष्य ग्राम्य विकास विभाग को दिया गया है।
शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रकार के पौधों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर औषधीय महत्व के पौधों को लगाने पर भी जोर रहेगा ताकि उनके महत्व और उपयोगिता को देखते हुए पौधे लगाए जाने के साथ-साथ उनकी देखभाल और संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके।