रामपुर । मुख्य विकास अधिकारी सुश्री ग़ज़ल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित एक जनपद-एक उत्पाद, मुद्रा योजना, पीएम स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मत्स्य पालन और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं में अनुदान आधारित लोन सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में खादी ग्राम उद्योग विभाग एवं मत्स्य विभाग द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं के तहत प्राथमिकता से लोगों को लाभान्वित कराए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों की सराहना की वहीं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के अंतर्गत प्रगति को बढ़ाने और जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से जोड़ने में उदासीनता बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी भी व्यक्त की तथा कहा कि सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी इसलिए अधिकारी निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदकों के आवेदन पत्रों की जांच करके उनके प्रोजेक्ट के महत्व को समझते हुए पात्रता के आधार पर बैंकों को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें ताकि बैंकों से ऋण प्राप्त कर आवेदक को अपना स्वरोजगार स्थापित करने में मदद मिल सके।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर श्री मनीष मीना, परियोजना अधिकारी डूडा श्री राजेश कुमार, लीड बैंक मैनेजर श्री आरके सेठ, सहायक निदेशक मत्स्य सुश्री अनीता टम्टा सहित अन्य अधिकारीगण एवं बैंकर्स गण मौजूद रहे।