अवैध शराब कभी भी मचा सकती है बड़ी तबाही, खतरे के मुहाने पर ही है बिलासपुर जनपद रामपुर
– एक ही जगह बार बार भट्टी को नष्ट कर फोटो सेशन कर आबकारी विभाग कार्यवाही पर विराम ।
– आबकारी विभाग की उदासीनता से हो रहा है अबैध धंधा
बिलासपुर। इसी साल के जनवरी माह में बुलंदशहर में जहरीली शराब ने कोहराम मचाया था। फिर अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से पचास से अधिक जानें जा चुकी हैं। इन घटनाओं जैसे हादसे कभी भी बिलासपुर में हो सकते हैं। यहां भी जगह – जगह अवैध शराब के अड्डे धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं। जिन पर खुलेआम धीमी मौत का सामान बिकता है। कच्ची शराब लोगों की जिंदगी में तबाही का जहर घोल रही है। बावजूद, सब जानकर भी जिम्मेदार बेखबर बने बैठे हैं। आबकारी विभाग की उदासीनता कभी भी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
जहरीली शराब के सेवन से मौत की घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए दिन सामने आती रहती हैं। रामपुर जिला भी इस खतरे के मुहाने पर बैठा हुआ है। यहां भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब (कच्ची शराब) खपाई जा रही है। बिलासपुर, शाहाबाद, स्वार व मिलक के इलाके हों या गांव की पगडंडियां, इस अवैध कारोबार की हर जगह दखल है। इसका अंदाजा गांव-गांव में बिखरी पड़ी रहने वालीं सफेद पन्नियों को देखकर लगाया जा सकता है, जिनमें भरकर ये शराब बेची जाती है। लॉकडाउन के दरम्यान आबकारी विभाग की शराब की दुकानें बंद रहीं थीं, लेकिन कच्ची शराब के अड्डे बदस्तूर गुलजार बने रहे थे, बल्कि इसकी खपत और भी बढ़ गई थी। आबकारी विभाग की कार्रवाई रस्म अदायगी तक सीमित रहती है। कार्रवाई होने के बाद से फिर से शराब के अड्डे गुलजार हो जाते हैं। जानकारों का कहना है कि इस शराब के पीने से कई लोगों की मौत तक हो चुकी है।
रायसिख मेहरा, राजपूत सिख व कुछ जाटव समुदाय के अलावा भी हैं कारोबारी
बिलासपुर। कच्ची शराब के धंधे में रायसिख जाति के लोगों की ही लिप्तता माना जाती है। लेकिन, उनके अलावा भी इस धंधे तमाम लोग उतर आए हैं। अवैध शराब के अड्डों के ये संचालक शौकीनों को विश्वास में लेने के लिए रायसिख से थोड़ी-बहुत शराब लाते हैं, बाकी ये अपने अड्डे पर केमिकल मिलाकर बड़ी मात्रा में शराब तैयार कर लेते हैं। बगैर नापतौल और केमिकल मिली शराब पीने से लोगों की जान हमेशा खतरा बना रहता है।
यहां चल रहे हैं अवैध शराब के अड्डे
बिलासपुर में मुस्रफ गंज के जंगल,हिरन खेड़ा, सिरस खेड़ा,राम नगर के पास,भाखड़ा नदी के किनारे, मनु नगर, धारा नगरी,राम गंगा का खादड़,चंदेला, धारा नगरी, पसियापुरा, पटवाई, डकरा के आगे नहर के पास, रतनपुरा, बैरखेड़ी, कादरी गंज, कोतवाली के भाखड़ा के किनारे, डिब्डिबा आदि स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री होती है।