रोज़नामा खबरों के सम्पादक मुस्लिम गाज़ी बने सौलत पुस्तकालय के सचिव रामपुर नोजवान सहाफी ओर रामपुर से शाया होने वाले उर्दू रोज़नामा खबरों के एडिटर जनाब मुस्लिम गाज़ी को सौलत लाइब्रेरी का सेकेट्री बनाया गया है । मुस्लिम गाज़ी लाइब्रेरी के होने वाले इंतेख़ाब में मुशावरत के लिये नुमायां जीत हासिल कर चुके है।लाइब्रेरी के मौजूदा सदर डॉ मेहमूद अली ख़ान ने उन्हें लाइब्रेरी के सेक्रेटरी के लिए मुन्तखिब किया गया है।जनाब मुस्लिम गाज़ी के सेक्रेटरी मुन्तखिब होने पर शहर के अदबी और सखावती हलकों में खुशी की लहर दौड़ गई है । उनके सेक्रेटरी बनने पर लोगों ने उम्मीद जाहिर की है कि अब लाइब्रेरी उनकी सरपरस्ती में अपने उरूज़ को पहुंचेगी।