रामपुर । राजकीय इण्टर कालेज बिलासपुर में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज बिलासपुर के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र नाथ एवं मतदान निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री रामयश मौर्य ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्री विद्यासागर, श्री ओमकार, सूरजमुखी, डा0 देवेन्द्र सिंह एवं चन्द्रकान्त सिंह आदि मौजूद रहे।