रामपुर । मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गज़ल भारद्वाज की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन और रोजगार) आयोग की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
सभी विभागों से रोजगार प्लान प्राप्त कर लिया गया है। रोजगार प्लान की समीक्षा करने पर पाया गया कि कई विभागों के पद रिक्त है। जिला सेवायोजन अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से सभी विभागों को पृथक से पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए कि रिक्त पदों को भरने की वे शीघ्र कार्यवाही करें।
विगत बैठक में कौशल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2016 से 2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त 4705 प्रशिक्षार्थियों की सूची उपलब्ध करायी, जिसका दूरभाष के माध्यम से सत्यापन करने पर जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा जो सूचना प्रदान की गयी। उसके सम्बन्ध में जिला समन्वयक/उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गए थे कि वे विस्तृत रिपोर्ट दें कि किस वर्ष के प्रशिक्षार्थियों के भुगतान की संस्तुति कौशल विकास विभाग को उनके द्वारा की गयी है तथा उक्त के सबंध में पुनः मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से वर्ष 2016 से 2019 तक के प्रशिक्षार्थियों का टी0पी0 को भुगतान न करने के सबंध में पत्र प्रेषित कराया जाय। रिपोर्ट अप्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक से पूर्व पूर्ण रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि उपरोक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को लिखित रिपोर्ट पृथक से उपलब्ध कराएं जिससे उपर्युक्त के संदर्भ में कार्यवाही हेतु शासन को लिखा जा सके।
प्रशिक्षण प्रदाता विभाग जैसे डूडा, उद्यान, खादी ग्राम उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र आदि अपने यहाँ संचालित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सूचना सेवायोजन कार्यालय को उपलब्ध करायें जिससे उनको वास्तविक प्रशिक्षार्थी प्राप्त हो सकें। बैठक में डूडा द्वारा आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया गया। गत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नये संचालित होने वाले सेन्टरों के सबंध में खराब प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी तथा इस सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग को 07 केन्द्रो का निरीक्षण कराकर उनका संचालन प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये थे उक्त की समीक्षा करने पर मुख्य विकास अधिकारी को उपायुक्त.उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि 02 दिसम्बर तक सभी केन्द्र संचालित हो जाएंगे साथ ही निर्देशित किया कि 02 दिसम्बर 2021 को निरीक्षण करें तथा 03 दिसम्बर को रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गए।
गत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 250 कुशल कामगारों की सूची बनाकर उनका पंजीयन सेवामित्र पोर्टल पर कराने के निर्देश दिये थे जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया कि कौशल विकास मिशन द्वारा मात्र 74 पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची (टेलरिंग, लैब टैकनीशियन, एकाउन्टिंग व्यवसाय में) पंजीकृत कराये गये है जो बहुत कम है, प्रधानाचार्य आई0टी0आई रामपुर द्वारा कोई भी लिस्ट उपलब्ध नहीं करायी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुनः उनको निर्देशित किया कि विगत वर्षों में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकृत कराना सुनिश्चित करें चाहे वह अपेंटिस उत्तीर्ण हो अथवा न हों।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग एवं मैनेजर कौशल विकास मिशन को पुनः कड़े निर्देश दिए कि कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें। जिला सेवायोजन अधिकारी ने प्रस्ताव रखा कि रोजगार प्लान तैयार हो चुका है, जिससे असम्बन्धित विभागों का समय नष्ट न हो जिसके सम्बन्ध में आगामी बैठकों में इस बैठक में रोजगार/प्रशिक्षण या स्वतः रोजगार से सम्बन्धित विभागों को ही बुलाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए पूर्ण सूची को प्रथम एवं द्वितीय प्राथमिकता के अनुसार विभाजित कर लें और सामान्य मासिक बैठक में प्रथम प्राथमिकता वाले विभागों को ही बुलाया जाय।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।