जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर में सिविल, फौजदारी, राजस्व, वैवाहिक, किशोर न्याय(जेजे बोर्ड) से सम्बन्धित गरीब एवं निसहाय आवेदकों के मामलों मे न्यायालयों में पैरवी हेतु नामिका(पैनल) अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जानी है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा ने बताया कि ऐसे अधिवक्ता जो उक्त मामलों में कार्य करने के इच्छुक हो वे अपना आवेदन पत्र दिनांक 18 जनवरी 2022 तक निर्धारित प्रारूप पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जमा कर सकते है।