रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ ने रामपुर शहर स्थित शिशु सदन पहुंचकर बच्चों की सुविधा के लिए जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।
उन्होंने शिशु सदन स्टाफ से बच्चों के स्वास्थ्य, कक्षाओं के संचालन, खेलकूद के लिए जरूरी खेल सामग्रियों की उपलब्धता और खाद्य सामग्री आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण किया तथा बच्चों से बातचीत भी की।
परिसर में साफ सफाई पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और कहा कि कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ बच्चों की देखभाल करें।
बच्चों में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या को गंभीरता से लें और तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी से राजेश कुमार भी मौजूद रहे।