रामपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ ने रामपुर शहर स्थित आवास विकास क्षेत्र से नॉक द डोर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जिला प्रशासन की इस पहल के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जॉइंट मजिस्ट्रेट अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर उन्हें 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न परिवारों के सदस्यों को अपना अपील पत्र सौंपा तथा स्टीकर भी चस्पा किया। इस दौरान डाइट के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 14 फरवरी को होने वाले मतदान कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सकुशल और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैयारियां पूर्ण कराई जा रही हैं।
जनपद में प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए भी व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार करके उसे लागू कराया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी अपील पत्र की पहुंच प्रत्येक परिवार तक सुनिश्चित कराने के लिए 3,80,000 प्रतियां तैयार कराई गई हैं ताकि प्रत्येक मतदाता को उसके मताधिकार के महत्व के बारे में जानकारी रहे और वे 14 फरवरी को अनिवार्य रूप से अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान करें।
प्रत्येक दरवाजे पर स्टीकर चस्पा कराने की कार्य योजना के पीछे जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की यही मंशा है कि प्रत्येक परिवार में पुरुष मतदाता, महिला मतदाता, दिव्यांग मतदाता और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या के साथ-साथ उन्हें स्टीकर के माध्यम से यह जानकारी रहे कि उन्हें 14 फरवरी को अपने सभी कामों में प्राथमिकता प्रदान करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में 3,80,000 स्टीकर और 3,80,000 पंपलेट तैयार कराए गए हैं जो बीएलओ और अन्य ग्राम स्तरीय कार्मिकों के माध्यम से प्रत्येक दरवाजे पर चस्पा होंगे तथा अपील पर आधारित पंपलेट की पहुंच प्रत्येक परिवार तक सुनिश्चित कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार इन समस्त मतदाता जागरूकता गतिविधियों की मॉनिटरिंग सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से कराई जाएगी तथा अनुश्रवण की जिम्मेदारी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपी गई है।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री मनीष मीना, नगर मजिस्ट्रेट श्री हेम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह आदि मौजूद रहे।