रामपुर ।मतदान अपील के अन्तर्गत जनपद में संचालित विभिन्न डिग्री कालेज एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्य/प्रधानाचार्यों द्वारा डिजिटल माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक प्रसारित करने के उद्देश्य से वीडियो के माध्यम से अपील की गई।
राजकीय रज़ा इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 ए0के0 गौतम द्वारा लोकतंत्र की मजबूती एवं सार्थकता हेतु मतदाताओं की जिम्मेदारी एवं भूमिका पर वक्तव्य देते हुए सभी से मतदान करने की अपील की।
इसके साथ ही राजकीय रज़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 पी0के0 वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या डा0 शालू कौशल, डायट प्राचार्या श्रीमती नीलम रानी टम्टा द्वारा भी वीडियो जारी करते हुए जनपद के मतदाताओं को 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।