
केमरी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी सस्ती दवा
बिलासपुर। जिले के मिलक बिलासपुर रोड म्यूडी पर शनिवार को प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को सस्ती दवा के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। बिलासपुर रोड में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंम्भ फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि ओसीडीयूपी प्रदेश उपाध्यक्ष जयदीप गुप्ता रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीब तबके के लोगों तक सस्ती एवं जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर मिलेगी, प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना अत्यंत ही हितकारी है। जन औषधि केंद्र म्युडी के संचालक फार्मेसिस्ट संजीव कुमार ने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब, असहाय, कमजोर लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की स्थापना की गई है लोगों को दवा कम कीमत पर मिलेगी।