सुभाष चौहान से संजय गुप्ता की मुलाकात, दवा व्यापार में नये मोड़ की चर्चा
-संजय गुप्ता ने सुधीर अग्रवाल पर लगाये गंभीर आरोप
मुजफ्फरनगर। स्थानीय दवा व्यापार की राजनीति में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। इस राजनीति में एक बार फिर नया मोड़ आने की चर्चा शुरु हो गई हैं। चर्चा का कारण देर रात्रि में सुभाष चौहान से उनके घर पर संजय गुप्ता की मुलाकात कहा जा रहा हैं। बताया मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान के मौहल्ला साकेत स्थित आवास पर पहुंचे। तभी वहां एसोसिएशन के संगठन मंत्री सचिन त्यागी भी किसी कार्य से पहुंच गये। संजय गुप्ता को देखकर सचिन त्यागी भड़क उठे और बुरा-भला कहने लगे। सचिन त्यागी ने सुभाष चौहान से भी कहा कि संजय गुप्ता को बुलाना नहीं चाहिए था। इस पर सुभाष चौहान ने कहा कि संजय गुप्ता को बुलाया नहीं गया बल्कि वे खुद ही आये हैं। माहौल थोड़ा ठंडा हुआ तो तीनों में सौहार्दपूर्ण बातचीत होने लगी। संजय गुप्ता ने मात्र एक साल पहले वजूद में आये दवा व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल को स्वार्थी बताते हुए संगठन को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया। यह भी कहा कि सुधीर अग्रवाल के चक्कर में हमें आपसी सम्बंध खराब नहीं करने चाहिए। मैडिकल व्यापारियों को जब उक्त घटनाक्रम की जानकारी मिली तो यहा भी चर्चा होने लगी कि संजय गुप्ता फिर पाला बदल सकते हैं।
जाता है कि संजय गुप्ता देर रात सुभाष चौहान का कथन हां यह सच है। कि संजय गुप्ता मेरे निवास पर रात्रि में आये थे। तभी अचानक सचिन त्यागी भी आ गये। दोनों में कुछ नोकझोंक भी हुई। संजय गुप्ता मेरे घर आये तो उनका स्वागत करना मेरा फर्ज था जिसे मैंने निभाया। सचिन त्यागी ने कहा संजय गुप्ता को सुभाष चौहान के निवास पर देखकर मैं अश्चर्यचकित रह गया। मैंने गुस्से में गुप्ता से पूछा कि रात के अंधेरे में यहां क्यों आये? आप तो हमारे विरोधी हो, आपने हमारे संगठन की रजिस्ट्रार के यहां शिकायत भी कर रखी हैं। इस पर संजय गुप्ता ने कहा कि सुधीर अग्रवाल हमें आपस में लड़ाते हैं लेकिन हमें प्रेम भाव से रहना चाहिए। संजय गुप्ता ने कहा कोई विवाद नहीं मेरी न पहले कोई दुश्मनी थी और न अब हैं। वैसे भी अब लड़ने झगड़ने की उम्र नहीं रही। मेरा तो यही कहना है कि अपना-अपना संगठन चलाते रहो, टांग खिंचाई न करें।
भले ही संजय नोट भले ही संजय गुप्ता को चर्चित मैडिकल मैन कहा जाता हो, लेकिन सचिन त्यागी भी हुनर मैन से कम नहीं हैं। श्री त्यागी ने संजय गुप्ता को ‘कहीं बदल न जाये’ मानकर बातचीत की वीडियों भी बना ली, जिसे कुछ लोगों तक भेज भी दिया हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर सचिन त्यागी ने बताया तो नहीं लेकिन मुस्कुराहट हां का इशारा कर रही थी।