बिलासपुर। मोदी जी के जन्म दिवस पर “सेवा पखवाड़ा” की कड़ी में जनपद रामपुर में भी विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि जिस प्रकार हां अपने घर को/ प्रतिष्ठान को साफ सुथरा और स्वच्छ रखते हैं उसी प्रकार हमें अपने शहर / प्रदेश और देश को स्वच्छ रखना चाहिए।
अपने नगर को स्वच्छ रखना मात्र नगरपालिका की जिम्मेदारी ही नहीं है हम सब मिलकर यथा स्थान कूड़ा डाले सड़क पर थूके नहीं फल खाना खाने के बाद उसके छिलके खाली थैलियां /पाउच इत्यादि इधर उधर ना डालें। यही नहीं हमें सफाई और स्वच्छता रखते हुए किसी प्रकार की शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए बल्कि गर्व के साथ में स्वच्छता अभियान चलाते रहना चाहिए चाहे वह पार्क में हो या गली मोहल्लों में – इस प्रकार के अभियानों से सभी लोगों में स्वच्छता के प्रति एक वातावरण बनेगा एवं नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहायता मिलेगी।
जिला अस्पताल में चलाये गये स्वच्छता अभियान में प्रमुख रुप से जिला मीडिया प्रभारी राजीव मांगलिक, हीरालाल, नगर अध्यक्ष कमल सक्सेना, सत्य प्रकाश उर्फ टिल्लू मेंबर, दिनेश रस्तोगी ,अजय चंद्रा, प्रमोद रस्तोगी, पवन, अजय सक्सेना आदि सहयोगी रहे।