– एसडीएम ने पराली जला रहे किसान पर डाला 15 हजार का जुर्माना
रात्रि 12 बजे के बाद एसडीएम बिलासपुर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण पराली न जलाने को लेकर ग्राम प्रधानों को जागरूकता फैलाने के आदेश
बिलासपुर। शासन व उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देशों के बावजूद किसान खेतों में धान की पाराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों की शिकयत पर बुधवार को एसडीएम ने हाईवे किनारे धनौरा गांव के जंगल में एक किसान को रंगे पकड़कर 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
शासन और डीएम की सख्ती के बाद भी स्थानीय प्रशासन खेतों में जलाई जा रही धान की पराली को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। दोपहर लोगों ने डीएम को सूचना दी कि ग्राम धनौरा के जंगल में किसान हमसा थापर खेत में धान की पराली जला रहा है। डीएम के आदेश पर एसडीएम मयंक गोस्वामी अपने मातहत नायब तहसीलदार अमर पाल सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसान को पराली जलाते हुए पकड़ लिया और 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूलकर चेतावनी देकर छोड़ दिया। जबकि, क्षेत्र में अलग अलग 11 स्थानों पर पराली जलाने की घटना राजस्व कर्मियों ने पकड़ी थी। एसडीएम ने हाईवे किनारे खेत में पराली जला रहे एक किसान को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कराया था। एसडीएम ने सभी 11 किसानों पर पराली जलाने का अर्थदंड आरोपित किया था तथा सभी को नोटिस भी जारी किए थे। एसडीएम ने बताया कि 11 स्थानों पर पराली जलाने की जो मामले प्रकाश में आए थे। सभी किसानों पर 2500-2500 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है तथा उन्हें नोटिस भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी लेखपालों को अपने अपने क्षेत्र में पराली न जलाए जाने के लिए धार्मिक स्थलों से एलान भी कराने को निर्देशित कर दिया है। उनका कहना है कि इसके बावजूद अगर कोई किसान खेत में पराली जलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।