संदेशा खुशियों का लाया, जन्मदिन खाटू श्याम बाबा का आया…
रामपुर । बाबा श्याम प्रेमी सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मशहूर भजन गायिका सुरभि सरगम शहाजानपुर के भजनों पर बाबा के भक्त देर रात तक झूमते रहे। समिति ने बताया कि खाटू श्याम जी का जन्म देवोत्थान एकादशी को हुआ था, इसलिए यह श्याम प्रेमियों द्वारा जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
भक्तों ने कार्यक्रम स्थल को रंगीन गुब्बारों के साथ मोर पंख, कृष्णा कटआउट, मटकी, बांसुरी आदि से सजाया हुआ था। भव्य सजावट सबका मनमोह रही थी। यहां पूरे समय तक श्याम प्रेमियों में जन्मदिन खाटू वाले के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। तेल के दीपकों से लिखा ‘जय श्री श्याम, तीन बाण के निशान’ ने श्याम प्रेमियों का मंत्रमुग्ध कर दिया। सुंदर केक जिस पर खाटू श्याम का चिह्न व सुंदर मोर पंख से सजावट ने श्याम प्रेमियों का मन मोह लिया। भजन प्रवाहिका सुरभि सरगम ने श्याम कलियुग का सुपरस्टार…, ऐसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में दीवाना, होकर नांचू तेरे दरबार में.., एक बार तो हामी भर दे हम जान लुटा देंगे.., तेरे खाटू से हम बिलासपुर तक फूल बिछा देंगे आदि भजन सुनाकर श्याम नाम की मस्ती लूटी। बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन पर विशेष भजनसंदेशा खुशियों का लाया, जन्मदिन बाबा का आया…, हैप्पी बर्थडे टू यू बाबा श्याम.. आदि भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
इस दौरान समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे।