रूद्रपुर में स्पा और मसाज पार्लर के नाम पर शहर में परोसा जा रहा है सेक्स
बैंकाक, पटाया, लॉस वेगास जैसी सुविधा रूद्रपुर में
दूसरे राज्यों की युवतियां होटलों और स्पा में कर रही है जिस्म फरोशी
होटल, स्पा और कैफे बने देह व्यापार के अड्डे
अधिकतर स्पा सेंटर को छुटभैये नेताओं का संरक्षण
रूद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर रूद्रपुर में बड़े होटलों में स्पा और मसाज पार्लर के नाम पर कई जगह सेक्स परोसने का धंधा खुलेआम चल रहा है। पॉश एरिया में तो मसाज पार्लर के नाम पर यह धंधा लगातार अपने पैर पसार रहा है। यहां के हाइवे की कई होटलों समेत शहर के मसाज पार्लर और कैफे में देह व्यापार हो रहा है। युवतियां पार्लरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार कर रही है। वहीं होटलों में युवक-युवतियां बिना पहचान बताए कमरे में ठहर रहे हैं। दूसरे राज्यों से यहां मसाज पार्लर और होटलों में रहकर युवतियां जिस्म फरोशी कर रही है। शहर की कई बड़े होटलों में दूसरे राज्यों की लड़कियां रहती है, जो होटल में आने वाले युवाओं के साथ संबंध बनाती है।
बिना दस्तावेज के होटल में रूम दिए जा रहे
नियमानुसार बगैर पहचान दस्तावेजों के होटल में कमरे की बुकिंग नहीं की जा सकती। लेकिन रूद्रपुर के अधिकांश होटलों में बिना पहचान दस्तावेज के रूम दिया जा रहा है। मसाज पार्लर में भारतीय ही नहीं, विदेशी लड़कियां भी काम करते मिल जाएंगी। आलम यह है कि गूगल पर आप एरिया का नाम डालकर मसाज पार्लर सर्च करें तो एक-दो नहीं दर्जनों मसाज पार्लर के नाम मोबाइल नंबर के साथ सामने आ आएंगे। रूद्रपुर के बड़े होटल में हाल ही में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
मसाज क्लिनिकों और पार्लरों की आड़ में खेल
रूद्रपुर में प्राय: देखा गया है और पुलिस की छापेमारी में पकडे गए लोगो से पता चला कि जिस्मफरोशी का ट्रेंड ही बदल गया है पढ़े-लिखे और उच्च वर्गीय परिवारों के युवक-युवतियां स्पा और बॉडी मसाज क्लिनिकों और पार्लरों में नौकरी को बतौर करियर अपनाते हैं और इसी के आड़ में जिस्म फरोशी का काम भी करने लग जाते हैं । इन धंधो में कई बड़ी देसी और विदेशी सौन्दर्य प्रसाधन कंपनियां इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। लेकिन करीब दो साल पहले स्पा पार्लरों और बॉडी मसाज के कारोबार को जिस्मफरोशी के सौदागरों की काली नजर लग गई। जब दूसरे धंधों की आड़ बंद हो गई तो कॉलगर्ल संचालकों ने स्पा और बॉडी मसाज खोलने शुरू कर दिए। देश के हर छोटे-बड़े शहर में पिछले दो साल में कुकुरमुत्तों की तरह स्पा और बॉडी मसाज के पार्लर खुल गए। हर उस शहर में जहां अमीर लोग रहते हैं और पर्यटकों की आवाजाही होती है वहां के मॉल, पॉश मार्केट, कॉलोनियों में भव्य और सुसज्जित स्पा और बॉडी मसाज के सेंटर खुल गए। इन स्पा सेंटरों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक शाइन बोर्ड लगवा लिए, अपनी बेवसाइट बनवा ली और समाचार पत्र-पत्रिकाओं में उनके आकर्षक विज्ञापन छपने लगे। पिछले डेढ़ साल में यह धंधा पूरी तरह परवान चढ़ गया।
ग्राहकों को लुभाते है एसएमएस के जरिए
स्पा सेंटर वाले जिस्मफरोशी कराने वाले स्पा और मसाज सेंटर ग्राहकों को लुभाने के लिए एसएमएस के जरिये अपने स्पा का जमकर प्रचार करते हैं जिसमें खूबसूरत और जवान लड़कियों से मसाज कराने का वादा किया जाता है। ऐसे प्रलोभनों को देखकर हर किसी के दिमाग में मसाज की कुछ और ही तस्वीर उभरती है। जाहिर है मसाज करने वालों के प्रति लोगों के मन में भी वैसी ही छवि बनती होगी। देश भर के स्पा पार्लरों में क्रॉस जेंडर मसाज सबसे ज्यादा है और यहीं पर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होता है। जबकि सेम जेंडर मसाज में ऐसी चीजें नहीं होती हैं। सेम जेंडर स्पा को फैमिली स्पा पार्लर के तौर पर जाना जाता है लेकिन अब इन्हें भी लोग शक की नजर से देखते हैं। अंग्रेजी समाचार पत्रों से लेकर क्षेत्रियों भाषाओं तक के समाचार पत्र-पत्रिकाओं में हॉट मसाज व स्पा के विज्ञापन भरे होते हैं। मोटे पैकेज पर बुलाई जातीं हैं लड़कियों इन लड़कियों को मोटे पैकेज पर बड़े होटलों में लाया जाता है और ये लड़कियां पांच-छह माह राजधानी में रुकने के बाद एक-दो माह के लिए अपने घर चली जाती हैं और फिर वापस आकर इस काम में लग जाती हैं।