बिलासपुर में पत्रकार हुए एक जुट, कई मुद्दों पर चर्चा :
– शसक्त संगठन बनाने पर आम सहमति
-पत्रकारों के उत्पीड़न पर संगठित होकर संघर्ष करने पर सहमति
– सर्वसम्मति से हरविंदर सिंह सिध्दू को संयोजक बनाया
बिलासपुर। जनपद के बिलासपुर क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों की एक बैठक शुक्रवार दोपहर शिव बाग मंडी स्थित व्यापार मण्डल कार्यालय पर संपन्न हुई। इसमें सभी ने आपस में एकजुट होने के संकल्प के साथ एक मजबूत संगठन बनाने का निर्णय लिया, जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए अनुमोदन किया। इसके बाद सर्वसम्मति से हरविंदर सिंह सिद्धू को संयोजक नियुक्त करते हुए संगठन के आगामी कार्य संचालन के लिए अधिकृत किया गया।
इससे पहले संयोजक ने सभी पत्रकारों को संगठन की रूपरेखा से अवगत कराते हुए संगठन हित में कार्य करने का आग्रह किया। अन्य पत्रकारों ने भी संगठन को मजबूत बनाने तथा भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में अपने-अपने विचार रखे। संयोजक ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकार समाज के हक की लड़ाई लड़ना है। संगठन के किसी भी सदस्य का अहित न होने पाए। अगर किसी सदस्य के साथ कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसका एकजुटता के साथ सामना किया जाए।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में होने वाली बैठकों में संगठन के सदस्यों द्वारा दिए गये प्रत्येक विचार को प्रस्ताव रूप में पारित कराकर उस पर अमल किया जाएगा। जिसमें सभी ने एक स्वर में अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक में संगठन से संबंधित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया व संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए। सभी ने संगठन एवं पत्रकारों के हित में अपने अपने सुझाव भी दिए। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन जयदीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, अनमोल रस्तोगी, मुस्तफा अली, विपिन आदित्य, कामरान खान, शंकर गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, दुर्गेश ठाकुर , मौ.यासीन, नितिन गर्ग आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।