*स्कूल से घर आ रहे 10 साल के बच्चे का हुआ किडनैप परिवार में मचा कोहराम*
*बिजनौर एसपी अभिषेक झा मौके पर पहुंचे*
धामपुर। बिजनौर के धामपुर में बड़ा मामला स्कूल से घर आ रहे 10 साल के बच्चे का हुआ किडनैप परिवार में मचा कोहराम एसपी अभिषेक झा मौके पर पहुंचे नाले के पास पड़ा मिला बच्चे का जूता जिसे देख पुलिस विभाग मे भी मचा हड़कंप।
दरअसल आपको बता दे की यह दिल दहला देने वाली घटना थाना धामपुर क्षेत्र के गांव मीमला की बताई जा रही है। गांव के ही रहने वाले आशुतोष चौहान का 10 साल का बेटा शशांक चौहान धामपुर के शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 5 का छात्र है। शशांक चौहान के पिता आशुतोष चौहान ने बताया कि उसका बेटा स्कूल वैन से रोजाना घर वापस आता है। आरोप हे की जब बच्चा आज वैन से गांव पहुंचा तो उसको किसी ने किडनेप कर लिया वही परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बच्चे का किडनेप होने की खबर से पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया मामला बड़ा होने की वजह से एसपी अभिषेक झा मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे चेक करवाए वही कुछ ही दूरी पर नाले के पास बच्चे का एक जूता पड़ा मिला जिसे देख परिवार वालों मे कोहराम मच गया सूत्रों के हवाले से पता चला हे की पुलिस ने बच्चे के पिता द्वारा बताये गए एक व्यक्ति को शक के चलते हिरासत मे लिया है। वही एसपी अभिषेक झा ने बताया की जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।