मिलकखानम पुलिस ने अवैध शराब के लिए पीपली जंगल का चप्पा चप्पा छाना : मिली भारी संख्या में अवैध शराब की भट्ठियां
– भारी मात्रा में लाहन,कटे ड्रम, व अन्य सामान मिला
मिलकखानम । थाना प्रभारी के. के. मिश्र मिलकखानम पुलिस की टीम ने उत्तराखंड की सीमा से लगे कलकत्ती ग्राम के पास पीपली जंगल क्षेत्र में कांबिंग करते समय अबैध शराब की छानबीन के लिए जंगल का चप्पा चप्पा छान मारा। इस दौरान मौके पर अब तक की सबसे अधिक अवैध कच्ची शराब की भटिठ्यां पकड़ीं। मौके से 10 रबड़ ट्यूबों में भरी 562 लीटर शराब बरामद कर ली जिसे मौके पर नष्ट कर दी। साथ ही दो कटे हुए बड़े पेड़ भी मिले जो जंगल माफियाओं द्वारा काटे गए थे । जिन्हें आवश्यक कार्यवाही के बाद जंगल विभाग को सुपुर्द कर दिया । इसके साथ ही जंगल में अवैध शराब की भट्टियों के निकट पानी के नल मिले जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस दौरान जंगल में चल रही शराब की भट्ठियों समेत 16 ड्रम लाहन को नष्ट कर दिया। पुलिस टीम को आते देख एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस टीम ने अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध उत्तर प्रदेश एक्साइज एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के तेजतर्रार कोतवाल कृष्ण किशोर मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम में उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी,आरक्षी, व भारी पुलिस बल ने बुधवार को सुबह पीपली के संदिग्ध जंगल क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान पीपली जंगल में चल रही अवैध शराब की भट्ठियों के संचालकों में भगदड़ मच गई। मौके पर पुलिस टीम ने 6 ड्रम (600 लीटर) लाहन नष्ट कर दी। दो रबड़ ट्यूबों में भरी गई 62 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद कर ली जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। मौके से 6 खाली ड्रम, प्लास्टिक पाइप, 2 बंटे व एक टीन समेत अवैध शराब की भट्ठी में इस्तेमाल होने वाले सामान को कब्जे में ले लिया गया जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से पीपली क्षेत्र के जंगल में चल रहे अवैध कच्ची शराब के माफिया में भगड़द व हड़कंप मचा हुआ है। इस जंगल क्षेत्र से पुलिस अधिकारियों के पास अवैध रूप से शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम को सफलता मिली।
उधर, थाना प्रभारी कृष्ण किशोर ने पुष्टि कर बताया कि पीपली जंगल में दबिश दी गई। इस दौरान समीप के पीपली जंगल से लगते गांवो तलाशी अभियान चलाया गया । आरोपियों से रबड़ ट्यूब में भरी अवैध शराब बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी ने हमें बताया कि अभियान आगे भी चलता रहेगा है व शराब माफियों व जंगल माफियाओं को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा