श्री बाला जी मंदिर में भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने को उमड़े श्रद्धालुश्री बाला जी नगर स्थित मंदिर में भंडारा प्रसाद लेते श्रद्धालु
– 21 मार्च को भव्य झांकियों के साथ शोभा यात्रा
– प्रेस क्लब बिलासपुर की ओर से भव्य स्वागत द्वार व प्रसाद वितरण
बिलासपुर संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर एवं दरबार समिति में भगवान हनुमान जी की जयंती के उपलक्ष में भंडारा किया गया।
श्री बाला जी नगर स्थित मंदिर परिसर में सबसे पहले महंत बाबूराम जैन तथा राकेश जैन की ओर से श्रीबालाजी महाराज को चोला चढ़ाया गया। साथ ही मंदिर में हवन-पूजन किया। विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जिंदल ने कहा कि हनुमान जयंती के उपलक्ष में 21 मार्च को नगर में श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का उद्घाटन कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख तथा भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी करेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान धन्नूमल बंसल, संजय जिंदल,रमेश जिंदल,पुरषोत्तम जिन्दल,महेश बंसल,चित्रक मित्तल,पंकज, सनी,अनिल मदान, राजेश जैन,सोनू जैन, शिवांश गर्ग,रोहताश कुमार,अतुल वर्मा, नितिन गर्ग आदि मौजूद रहे।