थाना मिलक खानम पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तो को पीपली वन की 27 नग खैर प्रकाष्ठ प्रतिबंधित लकडी के साथ मय 02 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 कार0 जिन्दा 12 बोर के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
– ताबड़तोड कार्यवाही से अपराधी पलायन करने को मजबूर
– थाना अध्यक्ष की कार्यवाही से जंगल माफिया,शराब माफिया व अपराधियों पर पहाड़ बनकर टूटी मिलक खानम पुलिस
मिलक खानम । हमेशा से अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही के लिए प्रसिद्ध कृष्ण किशोर मिश्र थानाध्य़क्ष के नेतृत्व में आज फिर एक बड़ी कार्यवाही को उसके अंजाम तक पहुंचाया। थाना मिलक खानम पुलिस द्वारा 02 नफर इम्तियाज पुत्र नसरत खां निवासी ग्राम मल्हूपुरा थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद , कुलदीप पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुलाब सिंह का मजरा थाना किलाखेडा जनपद उधमसिंहनगर( उत्तराखण्ड)को एक गाडी टाटा सुपर ऐस मिन्ट पिकअप रजि0 नं0 HR38V-8229 में लदीजंगल पीपली वन की प्रतिबंधित लकडी 27 नग खैर प्रकाष्ठ व 02 अदद तमंचे 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अज्जूवाला तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 125/2022 धारा 379,411 IPC 26,41,42,52,65A भारतीय वन अधिनियम व मु0अ0सं0 126/22, 127/22 धारा 3/25 A. ACTपंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने हमें बताया अपराध व अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड आभियान जारी रहेगा ।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों जंगल में कांबिंग करते हुए अब तक का जनपद रामपुर में भारी शराब खाम, उपकरण,कच्ची शराब व उपकरण बरामद किए थे । जिसको लेकर शराब माफियाओं ओर जंगल माफियाओं में खौफ पैदा हो गया था । आज की इस कार्यवाही से क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की कार्यवाही को लेकर चर्चा है आम जनता ने स्वागत किया है तथा उनके अंदर सुरक्षा की भावना पैदा हुई है