बिलासपुर । आज दिनांक 15 दिसंबर दिन वृहस्प
तिवार को बिलासपुर नगर स्थित भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा गुरुबंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन नगर स्थित ब्रह्मदत्त सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरुजनों एवं शिष्यों के मध्य आपसी आदर एवं मधुर व्यवहार स्थापित करना है। गुरुबंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत भाविप की स्थानीय शाखा के पुरुष व महिला सदस्य बड़ी संख्या में प्रातः 8 :30 बजे विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए।कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर कक्षा 10 में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय आये छात्र – छात्राओं क्रमशः मनीष कुमार , अभिजय ,कु० कशिश यादव व 12 में अनुज श्रीवास्तव ,आकाश जैन ,कु० प्रिया अग्रवाल को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यापकों में श्री ओमप्रकाश व श्री अजय रस्तोगी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद द्वारा पूर्व में आयोजित की गई भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में शाखा स्तर व प्रान्त स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र – छात्राओं को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया भारत विकास परिषद की सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्थित हज़ारों शाखाएं प्रतिवर्ष बिभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती हैं। उन्होंने बताया कि गुरुबंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान परिस्थितियों में गुरुओं के सम्मान के साथ क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करना है ,जिससे आगामी पीढ़ियां सीखें। जिला समन्वयक राजेश सैनी ने छात्र व गुरुओं के बीच में आपसी सौहार्द एवं आदरपूर्ण वातावरण स्थापित पर बल दिया। परिषद के स्थानीय संरक्षक राजीव अग्रवाल ने परिषद द्वारा किये गए सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। गुरुबंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रांतीय संयोजक सपन अग्रवाल ने छात्र – छात्राओं को देश एवं समाज के प्रति कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाते हुए अच्छा नागरिक बनने पर बल दिया। प्रांतीय महिला संयोजिका कविता खुराना ने छात्र – छात्राओं एवं गुरुजनो को समाज की रीढ़ बताया। उपाध्यक्ष सुरेश परुथी ने छात्र – छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्थानीय महिला संयोजिका करुणा अग्रवाल ने सदस्या भारती अग्रवाल के साथ सभी छात्राओं को सम्मानित किया।गुरुबंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक रुपेश अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल ने हमारे संवाददाता को बताया कि उक्त कार्यक्रम कि तैयारी गत चार माह से चल रही थी एवं समस्त विद्यालयों में जाकर छात्र – छात्राओं एवं गुरुजनो को सम्मानित करना हमारा लक्ष्य है। शाखा सचिव गिरिराज किशोर अग्रवाल ने कहा कि आगामी तीन दिवसों में भी प्रातः विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम संचालित लिया जायेगा। प्रधानाचार्यश्री राजीव कुमार ने भारत विकास परिषद के द्वारा किये जा रहे अनवरत परमार्थ कार्यों कि सराहना की और भविष्य में भी विद्यालय द्वारा सहयोग किये जाने के अपने वचन को दोहराया। अंत में शाखा अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने शाखा स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता विद्यालय द्वारा सफल आयोजित करने के लिए प्रधानाचार्य राजीव कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम में पधारे छात्र – छात्राओं ,विद्यालय के समस्त स्टाफ ,शाखा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में पंकज अग्रवाल (एडवोकेट),दीपांशु अग्रवाल ,विवेक अग्रवाल ,अतिन अग्रवाल ,शैलेन्द्र,जयदीप गुप्ता(आरटीआई कार्यकर्ता), शंकर गुप्ता(समजिक कार्यकर्ता),नितिन गर्ग (पत्रकार) मोहित अग्रवाल,विजय खुराना आदि उपस्थित रहे।संचालन सचिव गिरिराज किशोर अग्रवाल ने किया।