फैक्ट्री प्रबंध तंत्र के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठें विद्यार्थी
फैक्ट्री से निकल रहा प्रदुषण सांस लेने में कर रहा दिक्कत
फैक्ट्री के बाहर दरी बिछाकर बैठे, प्रबंध तंत्र के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की
बिलासपुर।उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित रबड़ फैक्ट्री से निकल रहे जहरीला धुआं और इससे फैल रहे संक्रमण से नाराज़ होकर छात्रों ने फैक्ट्री के बाहर दरी बिछाकर धरना दिया और प्रबंध तंत्र के खिलाफ नारेबाजी की। शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के जिला उधमसिहनगर के अंतर्गत आने सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज के तमाम छात्र-छात्राएं छात्र संघ अध्यक्ष कमल चंद्र जोशी के नेतृत्व में एकत्र होकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए बॉर्डर पर रूद्र-बिलास चौकी पास (एएलपी)रबड़ फैक्ट्री पहुंचें और दरी बिछाकर फैक्ट्री के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए आक्रोशित विद्यार्थियों का कहना है कि फैक्ट्री से निकल रहा जहरीला धुआं कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बीमारी की वजह बन रहा है,इससे आए दिन इस दौरान छात्र छात्राएं सांस,व अन्य संक्रमण की चपेट में हैं,उनका आरोप है कि तमाम बार फैक्ट्री प्रबंध तंत्र को लिखित शिकायत करने के बावजूद भी इस प्रदुषण पर अंकुश नही लगाया गया।इससे छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है।उनकी मांग है या तो, कॉलेज को यहां से स्थानांतरित किया जाए,या फिर फैक्ट्री के धुंए पर अंकुश लगाया जाए वरना उनका यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।इस मौकें पर धर्मेंद्र सैनी, रजत बिष्ट,नाज़िश मंसूरी,कमल कांत,अनुभव पाल , सचिन गंगवार ,बॉबी गुप्ता ,संजय दस , राहुल सागर,सुभजीत भुट्टर, गुरिन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।

