रोजा इफ्तार में दिखाई दी प्रेम व एकता की झलक
– मौलवी फैजान साहब ने सीडीएफ यूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता जी के लिए यौमे पैदाइश पर दुआ की और लंबी आयु के लिए रोजदारो ने दुआ की
रामपुर। रामपुर कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आज रोजा इफ्तारी से पहले मौलवी फैजान साहब द्वारा सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। रामपुर स्थित रंग महल में रामपुर केमिस्ट एसोसिएशन ने सुरेश गुप्ता के यौमे पैदाइश पर आज रोजा इफ्तार कराया और मौलवी फैजान साहब ने सीडीएफ यूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता जी के लिए यौमे पैदाइश पर दुआ की और लंबी आयु के लिए रोजदारो ने दुआ की । इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने शिरकत करके भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान मौलवी फैजान साहब ने रमजान के पाक माह पर प्रकाश डाला और नमाजियों को सब्र और खुदा का पैगाम दिया। माहे रमजान में कुरान शरीफ को नाजिल किया और दुनिया के लोगों को इल्म और तहजीब की रोशनी दी। आज रंग महल में आयोजित रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में सभी धर्म व जाति के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिन्होंने एक साथ बैठकर बिना किसी भेदभाव के रोजा इफ्तार करके आपसी प्रेम, भाईचारे व एकता का संदेश दिया। लोग कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। इफ्तार में रामपुर कैमिस्ट एसोसिएशन ने सुरेश गुप्ता के यौमे पैदाइश पर रोजा इफ्तार कराया और मौलवी फैजान साहब ने सीडीएफ यूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता जी के लिए यौमे पैदाइश पर दुआ की और लंबी आयु के लिए रोजदारो ने दुआ की। कौमी एकता की मिसाल बन गई रमजान की ये इफ्तार पार्टी, सभी धर्म के लोगों ने एक साथ खाया खाना इस अवसर पर सुमित गोयल, नूर मोहम्मद खान, अमित शर्मा, तारिक मोहम्मद खान, फरीद अहमद, सलीम खान, राजेंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, गगन प्रीत, अशोक अग्रवाल, प्रिंस सक्सेना, शोभित गोयल बिलासपुर से जुल्फेकार अहमद,केमरी से खालिद भाई, बिलासपुर से ही शिव देव शौरी,जयदीप गुप्ता, समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।