बिलासपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरु
आदर्श आचार संहिता व निवार्चन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा : एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी
बिलासपुर।आज नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत केमरी के अध्यक्ष व सभासद पद के चुनाव को लेकर चुनाव प्रक्रिया तहसील परिसर में शुरु हो गई । प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। आज से मतपत्रों की बिक्री आदि की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।
ज्ञातव्य है कि सोमवार को ही तहसील में बैरीकेटिंग लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया था। निकाय चुनाव के मद्देनजर तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि तहसील परिसर में केमरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र की बिक्री व जमा करने की प्रक्रिया तहसील में उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या एक में शुरू कर दी गई है। जबकि, केमरी सभासद पद के लिए कक्ष संख्या तीन प्रशासनिक कार्यालय में आरम्भ कर दी गई है।
बिलासपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए कक्ष संख्या नौ तहसीलदार न्यायालय तथा बिलासपुर सभासद हेतु कक्ष संख्या पांच न्यायालय नायब तहसीलदार, कार्यालय नाजिर कक्ष संख्या छह व सात में प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
उप जिला अधिकारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जा रहा । किसी को भी नामांकन पत्र खरीदने के लिए प्रदर्शन,जलूस या नारेबाजी की अनुमति नहीं है। यदि कोई उक्त का अनुपालन नहीं करता तो कानून अपना कार्य करेगा । उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर ही नमांकन पत्रों की बिक्री की जा रही है । साथ ही पुलिस प्रशासन उक्त परिसर क्षेत्र पर अपनी कड़ी निगरानी रखे हुए है । इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निग ऑफिसर अपने अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।