आज शाम 6 बजे थम गया चुनाव प्रचार एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी
रामपुर। निकाय चुनाव के प्रचार आज मंगलवार को शाम 6 बजे थम गया। जिले की 11 निकायों के अध्यक्ष और 231 सभासद चुनाने के लिए 04 मई को 5.22 वोटर मतदान करेंगे। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
जिले में निकाय चुनाव कराए जाने की अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी हुई थी। 13 से 20 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को हुई। नाम वापसी की आखिरी तिथि 24 अप्रैल थी। नाम वापसी के बाद जिले के 11 निकायों में अध्यक्ष पद के 181 प्रत्याशी और 231 सदस्य पद के लिए 1452 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला 04 मई को 5.22 लाख, मतदान करेंगे। परिणाम 13 मई को जारी होगा। निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद से ही सभी प्रत्याशी चुनाव में जुटे हुए हैं।
धुंआधार चुनाव प्रचार में सभी दलों के प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं के वादे किए जा रहे हैं। चुनाव के नजदीक पहुंचने की वजह से जनसभाएं भी आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया। ओर शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया।
कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां।एसडीएम बिलासपुर
निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी। रामपुर में नवीन मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। जबकि टांडा और दढ़ियाल निकाय में मतदान कराने के लिए मंडी समिति टांडा पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके साथ ही मिलक के लिए मंडी समिति मिलक में रवाना होगी। इसके साथ ही शाहबाद में नगर पंचायत शाहबाद और सैफनी के लिए भी नवीन मंडी स्थल शाहबाद में रवाना होगी। बिलासपुर के लिए नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टी रवाना होगी।
एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी
आदर्श चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाएगा किसी को भी आज 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी। उल्लघंन करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा । उसके लिए मैं स्वयं बिलासपुर नगर व केमरी में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लूंगा।