जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित आत्मा अधिशासी परिषद (गवर्निंग बोर्ड) एवं डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में आत्मा योजनान्तार्गत कृषक प्रशिक्षण, खण्ड प्रदर्शन, एक्सपोजर विजिट, कैपेसिटी बिल्डिंग-क्षमता विकास, सीडमनी / रिवाल्विंग फंड, फूड सिक्योरिटी ग्रुप महिला, फार्मर अवार्ड, किसान मेला, लीफ लेट्स, कृषक वैज्ञानिक संवाद, एक्सपर्ड सपोर्ट टू के०वी०के०, ज्वाइन्ट विजिट विद के०बी०के० एण्ड प्रसार कार्मिक, फिल्ड-डे/किसान गोष्ठी, कम्प्यूटर प्रोग्राम ए०टी०एम० बी०टी०एम० मानदेय/आपरेशनल व्यय, डी०एफ०ए०सी० बैठक / बी०एफ०एस०सी० बैठक हेतु ऑपरेशनल व्यय फार्म स्कूल, जनपद स्तरीय कृषक पुरस्कार एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत क्लस्टर प्रदर्शन, सामान्य बीज वितरण, कृषि रक्षा/भूमि रक्षा प्रबन्धन, कृषि उपकरण/यंत्र, सिंचाई प्रबन्धन, लोकल इनिशिएटिव तथा उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्वारा कार्यक्रम अन्तर्गत मिलेट्स बीज मिनीकिट्स (ज्वार, बाजरा, कोदो, मडुआ (रागी), सांवा), एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला. मिलेट्स गैलरी, विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण, बीज उत्पादन एफ०पी०ओ० सदस्यों का प्रशिक्षण, किसान पाठशाला, विकास खण्ड स्थित बी०आर०सी० पर अध्यापकों का प्रशिक्षण, जनपदीय अधिकारियों/कर्मचारियों व कृषकों का क्षमतावर्धन (एक्सपोजर विजिट), मिलेट्स रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम मदों के अन्तर्गत कृषि निदेशालय से प्राप्त लक्ष्यों को उपरोक्त कमेटियों के समक्ष शैलेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक, रामपुर द्वारा विस्तृत रूप से पढ़कर सुनाया गया जिसे उक्त कमेटियों के सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की गयी।
इन योजनाओं के अन्तर्गत मदों प्रशिक्षण, एक्सपोजर विजिट, क्लस्टर प्रदर्शन, कृषि यंत्र, कृषक गोष्ठियों/किसान मेला आदि के माध्यम से कृषकों में दृश्य व श्रव्य के द्वारा कृषि की उन्नत तकनीकी की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्सय, एफ०पी०ओ० के प्रतिनिधि एवं सदस्य कृषकगण उपस्थित रहे।