सेवा निवृत रजिस्ट्रार कानूनगो वेद प्रकाश एसडीएम कोर्ट परिसर में बैठकर कर रहा है कार्य । प्रतिदिन 5 से 10 हज़ार की रिश्वत का हो रहा है हिसा बांटा
बिलासपुर। तहसील बिलासपुर में वर्षों पहले रिटायर हुए रजिस्ट्रार कानूनगो वेद प्रकाश अपनी निशुल्क सेवाएं बिना वेतन या मानदेय के दे रहें हैं । उसकी एवज में लगभग 5 से 10 हजार रूपए की अवैध वसूली कर ले जाता है ।
सरकारी पत्रावलियों से छेड़छाड़ कर चुका है बाकी बचा कर रहा है । बहुत सारा रिकॉर्ड अपने घर ले जाता है । तहसील के कुछ भू माफिया इसके संपर्क में हैं । अपने कार्यकाल के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर चुका है ।
बहुत ही आश्चर्य का विषय है तहसील बिलासपुर परिसर में बैठकर सरकारी कार्य निपटा रहा है ओर उच्च अधिकारी को कानों ख़बर नहीं यह व्यक्ति किसकी सह पर सरकारी कुर्सी पर बैठकर कार्यालय में आम जनता से काम के बदले पैसा ले रहा है।