बिलासपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 4 प्रस्ताव ध्वनि मत से पास
– बिलासपुर नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार होगा आसपास की ग्राम सभाओं को लेकर सीमा विस्तार पर बैठक में ध्वनिमत से प्रस्ताव पास किया
बिलासपुर : आज नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 6 प्रस्ताव पास हो गए। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा इसके लिए एक प्लान बनाकर पुलिस फोर्स के साथ यह अभियान चलेगा
15 वें वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पड़ी सरकारी भूमि जिसका स्वामित्व नगर पालिका बिलासपुर के पास है वहां स्थाई पक्की दुकानों का निमार्ण कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद बिलासपुर की सीमा के विस्तार को लेकर सभी सभासदों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया। जिसकी अग्रिम कार्यवाही के लिए अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया । आगामी त्यौहारों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने अपने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी । नगर पालिका परिषद के प्रवक्ता ने एक प्रेस नोट में जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका की आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ निर्णय लिए गए है। इसके लिए जल कर एवम् गृह कर की वसूली के लिए प्रत्येक वार्ड का लक्ष्य निर्धारीत किया है । साथ ही जल्द ही सभी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी जाएगी ।
चैयरमैन चित्रक मित्तल ने हमारे संवादाता को बताया कि नगर पालिका परिषद में एक पारदर्शी व्यवस्था लागू की जा रही है एवम सिटीजन चार्टर जनहित गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं को समयबद्ध तरीके से निपटारा किया जाएगा । सभी पटलों पर जिम्मेदारी दी गई है कि आम जन को कोई दिक्कत महसूस न करें