आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह के आदेशानुसार श्री सुनील कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त (खाद्य) – II / अभिहित अधिकारी, रामपुर के द्वारा दिनांक विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान में विशेष रूप से नेस्ले इंडिया लिमिटेड के बच्चों के पौष्टिक उत्पाद जैसे- सेरेलेक (Cerelac) आदि में मिलावट की संभावना तथा प्रतिष्ठित कम्पनियों के मसालों के उत्पादो में मिलावट की सूचनाओं के दृष्टिगत सैम्पलिंग व निरीक्षण कार्य किया गया। विशेष छापामार अभियान में शौकत अली रोड, रामपुर स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड के स्मार्ट बाजार से नेशले इंडिया का सेरेलेक और डेरी व्हाइटनर तथा ऐवरेस्ट ब्राण्ड का हल्दी पाउडर का नमूना लिया गया। रामलीला ग्राउन्ड स्थित नेसले इंडिया लिमिटेड की थोक विक्रय एजेन्सी रेड टी सेन्टर के गोदाम से शुऐब मोहम्मद खान पुत्र श्री सज्जाद अली खान से इन्फेन्ट मिल्क का नमूना लिया गया।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 04 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेगे ।
इस सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री रामप्रताप, श्री मनोज कुमार, अज़रा बी मोहम्मद सम्मिलित रहे।