जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में तहसील बिलासपुर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl
संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 80 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई, जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण और गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए रैंडम तरीके से कुछ शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर वार्ता की गई।
शिकायत रजिस्टर के अनुसार जिलाधिकारी ने सबसे पहले कामुआ नगला निवासी गजेंद्र पाल सिंह द्वारा 20 फरवरी 2024 को संपूर्ण समाधान दिवस में गूल खुदवाने के संबंध में की गई शिकायत के निस्तारण की पुष्टि की। शिकायतकर्ता की शिकायत का रजिस्टर में दर्ज विवरण के अनुसार निस्तारण सही पाया गया तथा शिकायतकर्ता द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई।
सिहोर निवासी बग्गा सिंह द्वारा अंश निर्धारण के संबंध की गई शिकायत के निस्तारण की दूरभाष के माध्यम से पुष्टि के दौरान भी शिकायत का निस्तारण जांच आख्या के अनुसार सही मिला।
ग्राम प्रधान हामिदनगर द्वारा चकरोड पर कब्जा किए जाने संबंधी दी गई शिकायत के निस्तारण की दूरभाष के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा पुष्टि की गई, निस्तारण जांच आख्या के अनुसार सही एवं गुणवत्तायुक्त पाई गई।
इसके बाद जिलाधिकारी ने मनिहार खेड़ा निवासी कुलविंदर सिंह द्वारा चकमार्ग से कब्जा हटवाने हेतु दी गई शिकायत के सम्बंध में शिकायतकर्ता द्वारा जांच आख्या के अनुसार निस्तारण सही होना बताया गया लेकिन चकरोड पर पुन: कब्जा किए जाने के बारे में जानकारी दी गई।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम बिलासपुर को चकमार्ग खाली कराकर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आमजन की शिकायतों व समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भूमि विवादों से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर यदि कहीं अवैध कब्जा है तो उसे तत्काल कब्जा मुक्त करायें, शिकायत आने पर सम्बन्धित लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिए कैंप भी लगाया जाए ताकि विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण हो सके।
समाधान दिवस में राशन से सम्बन्धित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए की पात्र लोगों को ही राशन मुहैया कराया जाए तथा सूची से अपात्राें का नाम काट दिया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क मिलेट्स बीज 20 किसानों को वितरित किया।
तहसील स्वार में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री हेम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 23 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मौके पर 04 का निस्तारण किया गया।
तहसील शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 का निस्तारण, तहसील सदर में उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण, तहसील टांडा में उप जिलाधिकारी टांडा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 शिकायतों का निस्तारण और तहसील मिलक में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में प्राप्त कुल 17 शिकायतों में से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह, उपजिलाधिकारी बिलासपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।