*बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पर हमला कर भाग रहे 2 लुटेरे बदमाशों को पुलिस ने पैर में मारी गोली*
*बदमाशों को माल बरामदगी व अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लेकर जा रही थी पुलिस*
*यूपी प्रभारी शराफत हुसैन. ब्यूरो उन्नाव*
*उन्नाव* जनपद की कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र अंतर्गत पड़ी डकैती के मामले में माल की बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा अभियुक्तों को ले जाते समय 2 बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला जवाबी कार्यवाही में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने पैर में मारी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका बांगरमऊ में नौनिहाल गंज निवासी गोपी कृष्ण गुप्ता का पुत्र प्रियांशु गुप्ता बिल्हौर मार्ग स्थित पंचू पुरवा में मकान बनाकर रहता है। उसी मकान की दुकान में ही उसका व्यापारिक प्रतिष्ठान ज्वेलर्स आदि कारोबार है। बताया जाता है कि गृह स्वामी प्रियांशु गुप्ता धार्मिक स्थलों मथुरा वृंदावन आदि जगहों पर दर्शनार्थ गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी पूनम गुप्ता और उसी के पड़ोस में रहने वाला सूरज नाम का पड़ोसी मौजूद था। बीते 13 सितंबर शुक्रवार की रात करीब 4 बदमाशों ने मकान के पीछे वाली दीवाल से चढ़कर मकान के अंदर दाखिल हो गए। पीड़ित गृह स्वामिनी पूनम ने बताया कि एक लुटेरे ने उसके सिर पर तमंचा लगा दिया जिससे वह डर के मारे दुबकी खड़ी रही। बाकी 3 अन्य लुटेरे बदमाशों ने अलमारी से (सैफ) व संदूक में रखें लाखों के जेवर और रुपए लूट कर भागे और दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दी जिससे कि कोई बाहर निकाल कर शोर न मचा सके। किसी प्रकार शोर मचाते हुए पूनम ने पड़ोसियों को आवाज दी। शोर गुल और चिल्ला हट की आवाज सुनकर लोग दौड़े। और मामले को समझ ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया तथा मकान से कुछ ही दूरी पर लोगों द्वारा 2 बदमाशों को दबोच लिया गया। अन्य अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची कोतवाली बांगरमऊ पुलिस द्वारा पकड़े गए डकैत (बदमाश) अंशु पाल निवासी न्यू कटरा बांगरमऊ एवं अभिषेक निवासी पन्नी टोला बांगरमऊ को हिरासत में ले लिया गया। 14 सितंबर शनिवार को सुबह- उक्त पकड़े गए बदमाशों की दिशा दही पर अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम उन्हें साथ लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में दोनों लुटेरे पुलिस पार्टी पर हमला कर भागने लगे पुलिस और बदमाशों के मध्य हुई जवाबी कार्यवाही (मुठभेड़) में अंशु पाल और अभिषेक के पैर में पुलिस की गोली लगी जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया गया है। उक्त घटित हुई घटना में अत्यंत लापरवाही बरते जाने के आरोप में नवागढ़ पुलिस कप्तान दीपक भुकर द्वारा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है दोषियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत कठोर दंड मिलेगा। अपराधी कतई भी बख्से नहीं जाएंगे।

