शाहबाद नगर पंचायत द्वारा लगातार कराई जा रही है फागिंग शाहबाद नगर पंचायत की अध्यक्ष सुम्बुल वसीम के प्रतिनिधि वसीम खान के निर्देशों पर शाहबाद नगर में लगातार नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा फागिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे शाहबाद नगर में मच्छर उत्पन्न न हो सके क्योंकि मच्छर उत्पन्न होने से डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है शाहबाद नगर के कुछ वार्डों में फागिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है बाकी बचे वार्डों में भी नियम अनुसार फागिंग का कार्य नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा किया जाएगा शाहबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीम खान के द्वारा भी शाहबाद नगर के वार्डों में घूम कर फागिंग का जायज़ा किया जा रहा है उसके साथ-साथ नगर पंचायत पर तैनात लिपिक नावेद मियां मुजीब मियां रेहान अंसारी द्वारा भी फागिंग मशीन के साथ वार्डो में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है जिससे कि फागिंग के कार्य मे कर्मचारी लापरवाही न कर सके और फागिंग का कार्य लगातार नगर में चलता रहेगा जिससे नगर में मच्छर उत्पन्न न हो सके नगर पंचायत शाहबाद के अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर का आदेश है कि नगर में फागिंग के कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए शाहबाद नगर में लगातार फागिंग का कार्य चलता रहना चाहिए जिससे मौसम के बदलते मिज़ाज से मच्छर पैदा होने की सम्भावना बनी रहती है मच्छर पैदा होने से पहले ही फागिंग कराने से मच्छर समाप्त हो जाऐगा शाहबाद नगर की नगर पचायत के अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि फागिंग का कार्य लगातार शाहबाद नगर मे चलता रहेगा

